Edited By suman prajapati, Updated: 11 Nov, 2025 10:56 AM

सोशल मीडिया पर हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें फैली, जिससे पूरे देश को बड़ा झटका लगा। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजलि भी देते नजर आए। वहीं, अब धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर उनकी पत्नी व फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी का...
मुंबई. सोशल मीडिया पर हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें फैली, जिससे पूरे देश को बड़ा झटका लगा। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजलि भी देते नजर आए। वहीं, अब धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर उनकी पत्नी व फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी का गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पति के निधन की खबरों को खारिज किया है।
हेमा मालिनी ने हाल ही में अपने एक्स पोस्ट में लिखा- ''जो हो रहा है उसे माफ नहीं किया जाएगा! ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर कर रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें।''

हेमा मालिनी की यह टिप्पणी उनकी बेटी ईशा देओल के बयान के तुरंत बाद आई है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (77) की बड़ी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक बयान शेयर कर अपने पिता के निधन की खबरों का खंडन किया।
इससे पहले धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया-, "श्री धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं। आगे के अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे। कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएँ। सभी से अनुरोध है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करें।"
वहीं, परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र 10 नवंबर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर उनके खराब स्वास्थ्य की खबर वायरल होने के बाद, सोमवार शाम को धर्मेंद्र के परिवार के सदस्यों, जिनमें हेमा मालिनी, सनी देओल और बॉबी देओल शामिल थे, और फिल्म स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा ने बीमार अभिनेता से अस्पताल में मुलाकात की।